But they that wait upon the LORD shall renew their strength; they shall mount up with wings as eagles; they shall run, and not be weary; and they shall walk, and not faint.
यरदन पार सूर्योदय की ओर, अर्थात अर्नोन नाले से ले कर हेर्मोन पर्वत तक के देश, और सारे पूर्वी अराबा के जिन राजाओं को इस्राएलियों ने मारकर उनके देश को अपने अधिकार में कर लिया था ये हैं;
एमोरियों का हेशबोनवासी राजा सीहोन, जो अर्नोन नाले के किनारे के अरोएर से ले कर, और उसी नाले के बीच के नगर को छोड़कर यब्बोक नदी तक, जो अम्मोनियों का सिवाना है, आधे गिलाद पर,
और किन्नेरेत नाम ताल से ले कर बेत्यशीमोत से हो कर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्खिन की ओर पिसगा की सलामी के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
फिर बचे हुए रपाइयों में से बाशान के राजा ओग का देश था, जो अशतारोत और ऐर्द्रई में रहा करता था,
और हेर्मोन पर्वत सलका, और गशूरियों, और माकियों के सिवाने तक कुल बाशान में, और हेशबोन के राजा सीहोन के सिवाने तक आधे गिलाद में भी प्रभुता करता था।
इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इन को मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया॥
और यरदन के पश्चिम की ओर, लबानोन के मैदान में के बालगात से ले कर सेईर की चढ़ाई के हालाक पहाड़ तक के देश के जिन राजाओं को यहोशू और इस्राएलियों ने मारकर उनका देश इस्राएलियों के गोत्रों और कुलों के अनुसार भाग करके दे दिया था वे ये हैं,
हित्ती, और एमोरी, और कनानी, और परिज्जी, और हिव्वी, और यबूसी, जो पहाड़ी देश में, और नीचे के देश में, और अराबा में, और ढालू देश में और जंगल में, और दक्खिनी देश में रहते थे।
एक, यरीहो का राजा; एक, बेतेल के पास के ऐ का राजा;
एक, यरूशलेम का राजा; एक, हेब्रोन का राजा;
एक, यर्मूत का राजा; एक, लाकीश का राजा;
एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा;
एक, दबीर का राजा; एक, गेदेर का राजा;
एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;
एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा;
एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;
एक, तप्पूह का राजा; एक, हेपेर का राजा;
एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;
एक, मदोन का राजा; एक, हासोर का राजा;
एक, शिम्रोन्मरोन का राजा; एक, अक्षाप का राजा;
एक, तानाक का राजा; एक, मगिद्दो का राजा;
एक, केदेश का राजा; एक, कर्मैल में के योकनाम का राजा;
एक, दोर नाम ऊंचे देश में के दोर का राजा; एक, गिलगाल में के गोयीम का राजा;
और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए॥